जीवन परिचय : डॉ अतुल कोठारी

 

  • शिक्षा संस्‍कृति उत्‍थान न्‍यास, नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय सचिव।
  • शिक्षा के विभिन्‍न विषयों के विशेषज्ञ के रूप में देश के विश्‍वविद्यालय एवं शैक्षिक संस्‍थाओं से सम्‍बद्ध।
  • भारतीय भाषा मंच, भारतीय भाषा अभियान एवं शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य न्‍यास के संस्‍थापक संरक्षक।

 

पूर्व दायित्व

  • पंजाब तकनीकी विश्‍वविद्यालय के वेल्‍यू एज्‍युकेशन बोर्ड ऑफ स्‍टडीज के सदस्‍य।
  • हिमाचल प्रदेश स्‍कूल बोर्ड के सदस्‍य।
  • ‘’ चरित्र-निर्माण एवं व्‍यक्तित्‍व के समग्र विकास ’’ पाठ्यक्रम समिति के सदस्‍य।
     

लेखन, संपादन व प्रकाशन

  • राष्‍ट्रीय शिक्षा भारतीय संकल्‍पना            
  • शिक्षा में स्‍वायत्‍तता का सम्‍पादन
  • शिक्षा विकल्‍प एवं आयाम
  • राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020: भारतीय का पुनरूत्‍थान
  • HIGHER EDUCATION- BHARATIYA PERSPECTIVE
  • शिक्षा में नये विकल्‍प का प्रारूप
  • उच्‍च शिक्षा : भारतीय भारतीय दृष्टि
  • शिक्षा संवाद-अटल बिहारी वाजपेयी
  • शिक्षा में भारतीयता-एक विमर्श
  • AN ALTERNATIVE PERSPECTIVE ON EDUCATION
  • ‘’ शिक्षा उत्‍थान ’’ द्विमासिक पत्रिका के सम्‍पादक।
  • शिक्षा सम्‍बन्धित 115
  • शोधपत्र एवं आलेख विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं व समाचार पत्रों में प्रकाशित।

 

उपलब्धियां व सम्‍मान

  • वर्ष 2015 में अमेरिका के प्रवास में विश्‍वधर्म सम्‍मेलन में सम्‍बोधन।
  • वर्ष 2015 में भोपाल में आयोजित ‘’ विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन ‘’ के आयोजित समिति के निमंत्रित सदस्‍य।
  • वर्ष 2016 में मॉरिशस में विश्‍व हिन्‍दी सचिवालय के स्‍थापना-दिवस कार्यक्रम मे ‘’ मुख्‍य अतिथि’’
  • वर्ष 2023 में विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन फिजी में ‘’ पारम्‍परिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक ’’ मुख्‍य वक्‍ता के रूप में सहभागिता।
  • विभिन्‍न विश्‍वविद्यालयों के राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के ट्रास्‍कफोर्स के मानद सलाहकार।
  • राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से सम्‍बन्धित 350 से अधिक संगोष्ठियों में मार्गदर्शन।
  • वर्ष 2021 मानव रचना इंटरनेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ रिसर्च एंड स्‍टडीज द्वारा विद्या वाचस्‍पति ( डॉक्‍टरेट ) 
  • वर्ष 2023 मेघालय विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विश्‍वविद्यालय के द्वारा डि-लिट् की मानद उपाधि से सम्‍म‍ानित।
  • शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के केन्‍द्रीय हिंदी संस्‍थान के ‘’ पंडित मदनमोहन मालवीय पुरस्‍कार ‘’ से सम्‍मानित।
  • इसके अतिरिक्‍त कई शैक्षिक एवं सामाजिक संस्‍थाओं द्वारा विभिन्‍न सम्‍मानों से सम्‍मानित।
  • आपके संरक्षण में शिक्षा संस्‍कृति उत्‍थान न्‍यास के द्वारा हजारों की संख्‍या में शैक्षिक विमर्श का देशभर में आयोजन किया गया है।

 

निम्‍नाकिंत विचार-सूत्रों के पुरस्‍कर्ता-

  • ‘’ देश को बदलना है, तो शिक्षा को बदलना होगा ’’
  • ‘’ समस्‍या की नहीं, समाधान की ‘’ चर्चा करें।
  • ‘’ मॉं , मातृभूमि एवं मातृभाषा का कोई विकल्‍प नहीं ‘’